बलूनी ने कहा मेरा संकल्प है एक विकसित उत्तराखंड विकसित गढ़वाल बनना है

 


भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख और गढ़वाल लोकसभा से भाजपा के प्रत्याशी अनिल बलूनी ने कहा कि मुझे राजनीति में बहुत लंबा समय हो गया है और मैंने अपने जीवन काल में देश भर में ऐसा चुनाव नहीं देखा यह अद्भुत चुनाव है,यह ऐसा चुनाव है कि जिसे कार्यकर्ता और नेता नहीं लड़ रहे हैं बल्कि जनता, व आम जन आपके साथ है, और वे चुनाव लड़ रहै है.. आज पूरा भारत पूरा गढ़वाल कह रहा दोनों हाथ उठाकर जय श्री राम…नमस्कार मोदी जी फिर अबकी 400 पार,… मोदी है तो मुमकिन है..और आएगा तो मोदी ही ऐसे नारे हमें रोज सुनाई दे रहे हैं..
हर सभा में जनता स्वयं ही यह नारे लगाती नजर आ रही है….
बलूनी कहते हैं कि मोदी जी के बारे में जो लोगो के भाव है वह ऐसे भाव है मैं एक्सप्लेन नहीं कर सकता क्योंकि मैं तो लगातार ग्रामीण आंचल में घूम रहा हूं..दूरस्थ क्षेत्र में घूम रहा हूं..जो उनके शब्द हैं वह अलग तरीके के होते हैं मोदी जी का नाम सुनते ही कई लोग हाथ जोड़ लेते हैं… भावुक हो जाते हैं.. हमने अपने जीवन काल में ऐसा नेतृत्व नहीं देखा है… मोदी ने लोगों का जीवन बदल दिया… लोगों राजनेता से उठके उन पर विचार करते हैं . बलूनी ने कहा कि एक विकसित भारत एक विकसित उत्तराखंड विकसित गढ़वाल बनना है..
जिस तरफ हम जा रहे हैं जो हमारी पुरानी परंपरा रही है भारत वैसे ही एक दोबारा शीर्ष में जाने की ओर बढ़ रहा है बलूनी ने कहा कि बड़ी मुश्किल से मेरा जीवन बचा था और जब मेरा जीवन बचा था उस वक्त मैंने तय कर लिया था कि अब मेरे जीवन का क्षण क्षण और मेरे शरीर का कण-कण उत्तराखंड के लिए अपने गढ़वाल के के लिए होगा,..
और जब मैं इस समय लोकसभा प्रत्याशी बनकर आया हूं तो निश्चित रूप से जो मेरा लोकसभा क्षेत्र है इसके लिए कुछ भी कर देना है…यहां के लोग ही अब मेरे देवी देवता हैं..
.यह सभी मेरे मंदिर हैं और मैंने तय कर लिया है कि इनके भले के लिए कुछ करना है….मेरे लिए चुनाव होना ना होना विषय नहीं होते हैं… अब इन्हीं के लिए इन्हीं लोगों के लिए जीना है…..और यहां पर पूरा ट्रांसफॉर्म करना है तो इसी के लिए करेंगे…आने वाले समय में गढ़वाल के लिए बड़े-बड़े काम किए जाएंगे…
मोदी जी के सारे काम काज जमीन पर पहुंचे हुए हैं…. बलूनी ने कहा कि मेरा इंटरेस्ट इन तू तु तु में में कि सब चीज में नहीं है विपक्ष जो कहते हैं कहते रहे…उनका मन जानता है अपने बारे में और उत्तराखंड की जनता जानती है. वह जो कहेंगे,जनता जवाब देगी.. मैंने तय कर लिया है कि मैं गढ़वाल के विकास के अलावा इसके बाहर कुछ नहीं बोलूंगा.. मेरी लाइन सिर्फ विकास की लाइन है…यह उत्तराखंड और गढ़वाल के जो मेरे भाई बहन हैं इनके लिए इनके कल्याण के लिए इनके दुख दर्द को मैं कम कर सकू ये मेरी लाइन है..
बलूनी ने कहा कि जरनल बिपिन रावत के गांब जब मैं गया हमारे लिए व बहुत ही भावुक क्षण था देश का इतना बड़ा सेनानी इतना महान आदमी मैं उस गांव में जाकर मैंने उस मिट्टी को प्रणाम किया एक छोटे से गांव उत्तराखंड से निकला आदमी देश का CDS बन जाए जिससे पाकिस्तान, चीन भी.थर थर कांपे इतनी बड़ी बात थी… और बहुत पीड़ा होती है जब कांग्रेस के लोग उन्हें गली का गुंडा कहते थे…जब उनको गालियां देते थे जब उनके शोर्य पर सवाल उठाते थे..
और यह उत्तराखंड के जितने नेता है कांग्रेस के… किसी ने एक बार उनसे माफी मांगी……कभी कांग्रेस के किसी प्रत्याशी ने जाकर बोला की नही सोनिया जी राहुल जी हम आपकी बात से सहमत नहीं है ये वीर है…
क्यों लग गए आज तक दो साल बोलने मे…
क्यों नहीं जाकर बोल आए की जनरल बिपिन रावत बहादुर थे उनको गली का गुंडा नहीं कह सकते आप….
क्यों नहीं हिम्मत जुटा पाए किस मुंह से जाएंगे….
यह कांग्रेस के लोग यमकेश्वर और पौड़ी की जनता के सामने अजीत डोभाल को गाली देते हैं अजीत डोभाल इस मिट्टी के लाल है.. हमारे लिए गौरव हैं हम उनके चरणों में अपना सर रखते हैं…कैसे गाली दे दोगे उनको उत्तराखंड की जनता गढ़वाल की जनता जवाब नहीं मांगेगी क्या ?..
जाए इनके गांव में जाकर और फिर पता लगेगा कि कितने बड़े लोग थे…

अजीत डोभाल जी ने किस तरह के काम किए हैं जीवन भर में यह लोग समझ नहीं सकतेउस बात को…और यह लोग उन्हें गली का गुंडा और गंदी-गंदी गालियां देते हैं.
उत्तराखंड के गढ़वाल की जनता बताएगी इनको चुनाव में की जनरल बिपिन रावत और अजय डोभाल को गाली देने का मतलब क्या है..

वही बलूनी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने भी कहा है कि पलायन रोकेंगे मैं आपको विश्वास से कह सकता हूं मेरे पास इसका पूरा कार्यक्रम है मैं 19 तारीख के बाद 20 तारीख से अपने कार्यक्रम में लग जाऊंगा मैं रिजल्ट का इंतजार नहीं करूंगा…
मैं पहाड़ से पलायन पर लगाम लगाने के लिए अपना पूरा जीवन लगा दूंगा ….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *